शराबी ने मां को मार डाला, घर में ताला लगाकर फरार...पड़ोसियों को शक हुआ फिर...

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 01:31 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने पहले अपनी की हत्या किया फिर घर में ताला मारकर फरार हो गया। पड़ोसियों को कुछ अन्होंनी होने का शक हुआ तो पुलिस को फोन कर दिया और पुलिस जब घर में ताला तोड़कर दाखिल हुई तो कमरे में महिला का शव पड़ा हुआ था। 

आपको बता दें कि यह पूरा मामला जिले के शाहपुर इलाके की आवास विकास कॉलोनी में सोमवार रात का है। पड़ोसियों के अनुसार, आरोपी युवक शराब पीने की लत थी और हमेशा अपनी मां से लड़ाई-झगड़ा करता था। आशंका है कि हत्या भी किसी कहासुनी के बाद की गई होगी। वारदात के बाद उसने घर में ताला लगा दिया ताकि किसी को शक न हो और मौके से फरार हो गया।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि उसकी लोकेशन का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static