मोबाइल पर गेम खेलते-खेलते बच्चे ने डाल दी मां की बैंक डीटेल्स, जालसाजों ने खाता कर दिया खाली!
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 04:15 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से साइबर क्राइम का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 14 साल के बच्चे को साथ जालसाजों ने ठगी की है। बच्चे ने गेमिंग ऐप में मांगे जाने पर अपनी मां की बैंक अकाउंट डीटेल्स डाल दी। जिसके बाद बच्चे की इस गलती से मां के अकॉउंट से डेढ़ लाख रुपये उड़ गए। पूरा मामला गोमती नगर के विभूति खंड का है। बच्चे की मां ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
पहले भी सामने आए कई मामले
गौरतलब हो कि ऑनलाइन गेम या ऑफर के नाम पर साइबर ठगी का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। जनवरी 2025 में महाराष्ट्र के ठाणे निवासी 33 वर्षीय व्यक्ति से साइबर जालसाजों ने कथित तौर पर 54.9 लाख रुपये की ठगी की थी। ठगों ने उसे ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम का ऑफर देते हुए कॉन्टैक्ट किया था।