मामूली कहासुनी पर भड़का शराबी पति, गर्म तवे से पीट-पीटकर पत्नी को किया अधमरा; हालत गंभीर
punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 11:23 AM (IST)

Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक शख्स ने शराब के नशे में अपनी पत्नी को गर्म तवे से बेरहमी से पीटा। घायल पत्नी ने घर से बाहर भागकर अपनी जान बचाई। आनन-फानन में महिला को अस्पताल पहुंचा गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि अभी मामले की कोई शिकायत नहीं मिली है, तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।
शराबी पति ने गर्म तवे से पीट-पीटकर पत्नी को किया अधमरा
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के थाना श्रीनगर के ग्राम डिगरिया का है। जहां की निवासी रामदेवी (38) ने बताया कि उसका पति सुखराम कुशवाहा आए दिन शराब पीकर मारपीट करता है। पीड़िता ने बताया कि बीते दिन उसके ससुर रामेश्वर सुबह खेत चले गए और सास हक्कू हाट से सामान लेने चली गई थी। इसी बीच जब वह घर में खाना पका रही थी तो उसका पति शराब पीकर घर आ गया और गाली-गलौज करने लगा। जिस पर पत्नी ने कुछ नहीं बोली और वह रोटी बनाती रही। तभी गुस्साए पति ने गर्म तवा उठाकर उसको पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं लात-घूसों और ईट से पीटकर अधमरा कर दिया। पत्नी ने किसी तरह घर से बाहर निकलकर जान बचाई।
ये भी पढ़ें...
- मंदिर में पूजा करते समय बदमाश ने पूर्व मंत्री की पत्नी के गले पर रखा चाकू, सारे जेवर उतरवाए और फिर हो गया फरार
- 'नोटिस मिलेगा तो देंगे जवाब...' सीमा हैदर-सचिन मीणा की पड़ोसन मिथिलेश के समर्थन में आए 5 वकील
सास ने पहुंचाया अस्पताल
वहीं, जब सास हाट से लौटी तो उसने बहू को घायल देखा और वह उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। रामदेवी ने कहा कि वह पुलिस से शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग करेगी। इस मामले में श्रीनगर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह का कहना है कि अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है।