UP में लगातार घट रहे कोरोना के प्रभाव, 1 लाख 10 हजार नमूनों में 105 मिले संक्रमित

punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 07:01 PM (IST)

लखनऊ: जनसंख्या घनत्व के मामले में देश में अव्वल उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार घटते प्रभाव के बावजूद सरकार टेस्टिंग में कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख नौ हजार 870 नमूनों की टेस्टिंग में पूरे प्रदेश में मात्र 105 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये गये जो टेस्टिंग का शून्य दशमलव 0001 फीसदी है। हालांकि संक्रमण कम होने से कन्टेनमेंट जोन 871 रह गये है, जिनमें केवल 1,931 कोरोना पॉजिटिव लोग है।       

अपर मुख्य सूचना नवनीत सहगल ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में अब तक तीन करोड़ 15 लाख पांच हजार 760 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 105 नये मामले आये हैं जबकि इस अवधि में 98 मरीज ठीक भी हुये। प्रदेश में फिलहाल 2,082 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। अब तक पांच लाख 92 हजार 901 मरीज कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में कोविड-19 के केस कम होने पर भी टेस्ट कम नहीं किये जा रहे हैं।

स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंट लाइन कर्मियों को कोविड वैक्सीनेशन लगाने के बाद अब अगले चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा 45 से 60 वर्ष के लोगों को केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार को-मॉबिडिटी वाले लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। वैक्सीनेशन पंजीकरण के लिए कोविन पोर्टल खोला गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static