ग्रेटर नोएडा में अब दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें; प्राधिकरण ने बनाई योजना, सरकार से मांगी अनुमति

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2024 - 03:57 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। यहां का प्राधिकरण ई-बस चलाने की योजना बना रहा है और गौतमबुद्ध नगर में 10 बसों के लिए मार्ग तैयार किए गए हैं तथा शासन से इन बसों को चलाने की अनुमति मांगी है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अनुमति मिलने के बाद प्राधिकरण की ओर से टेंडर जारी किया जाएगा और बस सेवा शुरू होने के बाद ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचना आसान हो जाएगा।

PunjabKesari
अधिकारी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में सार्वजनिक परिवहन के साधन के तौर पर ऑटो ही एकमात्र विकल्प है, जिससे लोग इधर-उधर जा सकते हैं। इसके लिए लोगों को ज्यादा रकम खर्च करना पड़ता है। उन्होंने कहा, पहले चरण में 10 बसें चलाई जाएंगी। वहीं,  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से इलेक्ट्रिक बस चलाने की योजना बनाई गई है और मार्ग को इस प्रकार से तैयार किया गया है कि गाजियाबाद रेलवे स्टेशन तक लोग बस से पहुंच सकें। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः झांसी में एक अनोखा विवाह; न हेलीकॉप्टर, न लग्जरी कार...बैलगाड़ी में हुई दुल्हन की विदाई

PunjabKesari
इन रूटों पर चलेंगी ई-बसें
ग्रेटर नोएडा से एक्सप्रेसवे होते हुए सेक्टर-37
दनकौर से सूरजपुर स्थित जिला अदालत
कासना से विजयनगर रेलवे स्टेशन
दादरी से सेक्टर-14 वाया सेक्टर-82 टर्मिनल
सेक्टर-22 से दादरी वाया सेक्टर-82 टर्मिनल
सेक्टर-35 से जेवर एयरपोर्ट वाया एक्सप्रेसवे
जेवर एयरपोर्ट से दादरी
सेक्टर-62 से दादरी वाया भंगेल
सेक्टर-62 से वाया कासना जिम्स अस्पताल
सेक्टर-37 से वाया परीचौक जीबीयू
बॉटेनिकल गार्डन से ग्रेनो प्राधिकरण कार्यालय
सेक्टर-22 से कासना वाया भंगेल
सेक्टर-62 से ऐच्छर वाया गौड़ सिटी
सेक्टर-35 से दादरी वाया सेक्टर-82 टर्मिनल
सेक्टर-35 से जेवर एयरपोर्ट वाया सेक्टर-82
सेक्टर-12-22 से जेवर एयरपोर्ट


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Recommended News

Related News

static