ग्रेटर नोएडा में धारदार हथियार से हमला कर बुजुर्ग की हत्या, पुलिस ने लहूलुहान हालत में बरामद किया शव

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2024 - 11:58 AM (IST)

Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है। पुलिस को सोमवार सुबह गौतबुद्धनगर जिले के जेपी अमन सोसायटी के पास बुजुर्ग का शव लहूलुहान हालात में मिला। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, थाना नॉलेज पार्क पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 151 के पास स्थित जेपी अमन सोसायटी से ग्राम कुंडली की ओर जाने वाले रास्ते पर पुलिया के पास एक व्यक्ति का शव लहूलुहान हालात में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।  मृतक की पहचान नंदराम (60) के तौर पर हुई है जो मूल रूप से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रहने वाले थे, लेकिन ग्राम कुंडली में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहते थे और मजदूरी करते थे।

PunjabKesari
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है और घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने तीन दल गठित किए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की सहायता से घटना की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः आज हाथरस, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर दौरे पर रहेंगे CM Yogi, प्रबुद्ध सम्मेलनों को करेंगे संबोधित
भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक माने जाने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार कर रहे है। आज प्रचार अभियान के तहत सीएम योगी सोमवार को हाथरस, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर जाएंगे। यहां पर वह प्रबुद्ध सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। सीएम के इन कार्यक्रमों को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है। उनकी सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है।

​​​​​​​

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Recommended News

Related News

static