अरे बाप रे! 6 अरब से अधिक आया वाराणसी के इस स्कूल में बिजली का बिल

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 01:49 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश में एक तरफ बिजली की दरों में हुई बढ़ोतरी को लेकर उपभोक्ता बेहद परेशान हैं, तो वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र का है। यहां एक निजी स्कूल को करीब 6 अरब रुपये का बिजली बिल विभाग के तरफ से भेजा गया है। बिजली बिल देखकर स्कूल के प्रबंधक बेहद हैरान हैं।

विनायका इलाके में स्थित ओ ग्रेव पब्लिक स्कूल का अगस्त महीने का 6 अरब, 18 करोड़, 51 लाख, 50 हजार, 163 रुपये बिल आया है। स्कूल प्रशासन ने बिजली विभाग से शिकायत की, लेकिन अधिकारियों ने सॉफ्टवेयर से ही बिल गड़बड़ होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। स्कूल के कोआर्डिनेटर योगेंद्र मिश्रा ने बताया कि पिछले दो महीने से ऐसा ही बिल आ रहा है। पहली बार आया तो बिजली विभाग में जाकर बिल सही कराकर साढ़े 9 हजार रुपये जमा किए, लेकिन अगस्त माह के बिल में फिर 6 अरब रुपये से अधिक का बिल आ गया।

स्कूल प्रबंधक की बढ़ रही चिंता
बता दें कि, बिल जमा नहीं करने की स्थिति में कनेक्शन काटे जाने की तारीख 7 सितंबर की है। ऐसे में जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे स्कूल प्रबंधक की चिंता बढ़ती जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static