Video: एल्विश यादव का केस हुआ ट्रांसफर, कमिश्नर ने दिया निर्देश, इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी करेंगे जांच

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2023 - 06:17 PM (IST)

Elvish Yadav's case transferred: रेव पार्टी को लेकर चर्चा में आए एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं  ले रही है... जितनी शोहरत एल्विश यादव ने बिग बॉस से बनाई थी... उतनी ही बदनामी उनकी अब रेव पार्टी में नाम आने से हो रहा है... हालांकि बार- बार एल्विश यादव यहीं बोल रहे हैं कि उनका इस केस से कोई लेना देना नहीं है... लेकिन अब इस मामले में नया अपडेट आया है... जिसे सुनकर एल्विश यादव को भी झटका लग सकता है.....

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static