योगी सरकार का अहम फैसला, सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को टीकाकरण के दिन मिलेगी छुट्टी

punjabkesari.in Friday, Apr 02, 2021 - 11:55 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को टीकाकरण के दिन अवकाश देने का फैसला लिया है।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरकार के इस फैसले से सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को टीकाकरण के दिन भागदौड़ से निजात मिल सकेगी।

जानकारी मुताबिक उत्तर प्रदेश पहला ऐसा राज्य है जिसने कर्मचारियों के हित में इस तरह का फैसला लिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज समेत सभी चिकित्सा संस्थानों और सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में मेडिकल स्टाफ, आवश्यक औषधियों, मेडिकल उपकरणों, बैकअप सहित ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

प्रदेश में गुरुवार को 45 साल से ऊपर के लोगों के वैक्सीनेशन का कार्य 5000 केन्द्रों पर किया गया। प्रदेश में अब फोकस टीकाकरण की शुरूआत की जाएगी। इसमें ज्यादा से ज्यादा संपर्क में रहने वाले 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static