Etawah News: लापता युवक का जंगल में शव मिलने से हड़कंप, परिवार ने सड़क पर काटा हंगामा

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 02:16 AM (IST)

Etawah News, (अरवीन): उत्तर प्रदेश के इटावा में लापता हुए एक युवक का जंगल में शव मिलने के बाद परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा काटना शुरु कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
PunjabKesari
लापता हुए युवक का जंगल में मिला शव, परिवार ने काटा हंगामा
बता दें कि इटावा के बीहड़ इलाके में लापता एक युवक का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस ने युवक की अनमोल नाम से शिनाख्त की। दरअसल, बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है जहां पर एक युवक लापता हो गया था जिसकी तलाश के लिए परिवार के लोग दर-दर भटक रहे थे। युवक के लापता होने की जानकारी नजदीकी थाने में दी गई जिसके बाद पुलिस भी युवक की तलाश कर रही थी लेकिन युवक का शव जंगल में पड़ा हुआ पाया गया।
PunjabKesari
युवक का शव मिलने के बाद परिवार को जब इसकी जानकारी हुई तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, जहां पर पुलिस जंगल से शव को बाहर निकाल कर ला रही थी। सभी परिवार के लोगों ने युवक के शव को पुलिस से छीन लिया और उदी मोड़ पर शव को रखकर जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। आनन-फानन में अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने परिवार के लोगों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जांच पड़ताल शुरू की।
PunjabKesari
युवक का शव मिलने के मामले में एसएसपी ने दी जानकारी
बढ़पुरा इलाके में एक युवक का शव जंगल में मिलने के बाद जब इस घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा को हुई तो एसएसपी ने पूरी घटना के बारे में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अनमोल नाम का एक युवक लापता हो गया था जिसकी गुमशुदगी की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी युवक की तलाश की जा रही थी। तभी युवक का शव जंगल से बरामद किया गया। युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना का खुलासा करने के लिए टीम को गठित कर दिया गया है। 48 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करने की हम कोशिश करेंगे और जल्द ही पता चलेगा इस घटना के पीछे कौन लोग मौजूद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static