भीषण बरसात से इटावा हुआ जलमग्न: मैनपुरी अंडर पास के जल भराव में डूबा ट्रक, ड्राइवर और हेल्पर ने छत पर चढ़कर बचाई जान

punjabkesari.in Friday, Jul 22, 2022 - 08:38 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में मूसलाधार बरसात ने उमस भरी गर्मी से निजात दिलायी है मगर कई क्षेत्र टापू में तब्दील होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बरसात के पानी से सबसे ज्यादा प्रभावित इटावा का सबसे अहम मैनपुरी इटावा अंडरब्रिज हुआ है जिसमे करीब 15 फुट के आसपास पानी भरने से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। रामपुर से आ रहे एक ट्रक के पानी में फंस जाने से करीब तीन घंटे तक चालक परिचालक छत पर बैठ कर अपनी जान बचाने की गुहार लोगों से लगाते रहे। सुबह छह बजे के आसपास दमकल गाड़ी दमकल कर्मियों के साथ आई जिसके राहत कार्य चला कर दौनो फंसे हुए चालक परिचालक को सीढी के जरिये पानी से बाहर निकाला।       

रामपुर से प्लाई-बोर्ड लाद कर इटावा आ रहा एक ट्रक इसमें फंस गया। अंडरपास में घुसते ही अंधेरे और अंडर पास की गहराई का अनुमान नहीं होने की वजह से ट्रक आगे बढ़ता गया और उसमें पानी भर गया, जिसके बाद ट्रक के चालक और परिचालक दोनों ने किसी तरह ट्रक की छत पर चढ़ गए। जिसके बाद सुबह सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही अग्निशमन वाहन को बुलाया गया और उसके बाद ट्रक चालक का रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया लेकिन ट्रक अभी भी वहां पर फंसा हुआ है।       इटावा मैनपुरी फाटक अंडर पास ब्रिज अक्सर बरसात में इसी तरह भर जाता है। मैनपुरी, आगरा जाने वाला ये एक मात्र मार्ग है।

इस अंडर पास में पानी भरने की समस्या इसके निर्माण के बाद से ही चली आ रही है लेकिन अभी तक इससे बचाव के कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए हैं। इस अंडर पास में पिछले साल बरसात के दौरान एक बच्चे की भी डूबकर मौत हो गई थी। नगर पालिका प्रशासन की टीमें अंडर ब्रिज के दोनों तरफ मुस्तैद कर दी गई है। अब इस अंडर ब्रिज में किसी भी वाहन को जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। नगर पालिका के सफाई नायक मुस्ते हसन अपनी टीम के साथ पूरी तरह से एलटर् बने हुए है।      

इटावा मुख्यालय पर स्थिति डा.भीमराव अंबेडकर राजकीय सयुक्त चिकित्सालय परिसर भी पानी से पूरी तरह से सराबोर हो गया। मरीजो तीमारदारो के अलावा डाक्टरो आदि को अस्पताल मे पहुंचने मे खासी मुश्किले आई। इटावा का विकास भवन भी बरसाती पानी से लबालब हो गया। मुख्यालय पर लोकनिर्माण विभाग के जितने भी आफिस स्थापित है। उन सभी का बरसती पानी से हाल बहुत ही बुरा बना हुआ है । सभी आफिसो मे पानी ही पानी भरा हुआ नजर आया जिला जज के आवास के भीतर लगे एक बिजली के पोल के गिरने के कारण आवास की चाहर दीवारी का एक बडा हिस्सा ढह गया। एसएसपी आवास पर बरसाती पानी का असर इस तरह से दिखाई दिया कि आवास में काम करने वाले सभी छोटे-बड़े कर्मियों को पानी में घुस कर निकलना पड़ा।

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

बीमार पति को लेकर जा रही महिला के साथ एंबुलेंस में छेड़छाड़, आरोपी एंबुलेंस हेल्पर गिरफ्तार.... ड्राइवर अभी भी फरार

मौत का तालाब: पानी में डूबकर 4 बच्चियों की मौत, एक दूसरे को बचाने में गई चारों की जान

फूल बेचने वाली लड़की ने यमुना में डूब रहे 4 युवकों की बचाई जान, हर कोई दे रहा हिम्मत की दाद

रामपुर में बड़ा हादसा: गणपति प्रतिमा विसर्जन करने आए 4 किशोर डूबे, एक को गोताखोर ने बचाया; 3 की तलाश जारी

मैनपुरी में हुई जानलेवा बारिश, दीवार गिरने से दो बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

दाऊजी मेले में लड़की का वीडियो बना रहा था युवक, युवती ने की थप्पड़ों की बरसात

Flood In UP: हमीरपुर में यमुना उफान पर; जालौन के दर्जनों गांव जलमग्न, हरदोई समेत कई जिलों में बिगड़े हालात

संगम नगरी में लाल निशान के करीब पहुंची गंगा-यमुना, धीमी हुई रफ्तार...कई इलाके हुए जलमग्न

Prayagraj Flood: गंगा-यमुना के जलस्तर में हुई तेजी से बढ़ोतरी, संगम क्षेत्र हुआ जलमग्न; तस्वीरें कर देंगी हैरान

बहराइच में आदमखोर भेड़िए ने फिर किया हमला, छत पर सो रहे बच्चे को नोचा, बुरी तरह से घायल