69 हजार शिक्षक भर्ती: परीक्षा नियामक प्राधिकरण व बेसिक शिक्षा सचिव तलब

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 10:20 PM (IST)

लखनऊ: वर्ष 2019 के 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के एक अंक विवाद मामले में आदेश का अनुपालन न करने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बेसिक शिक्षा बोर्ड के सचिव प्रताप सिंह बघेल व परीक्षा नियामक प्राधिकरण के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी पर अवमानना का आरोप तय कर दिया है। कोर्ट 19 दिसंबर को फिर सुनवाई करेगी। दो सप्ताह में दोनों अधिकारियों को तलब किया गया है।

PunjabKesari

एक अंक विवाद मामले में हाईकोर्ट ने तय किया अवमानना का आरोप
यह आदेश न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की एकल पीठ ने याची सुरंगमा शुक्ला की अवमानना याचिका पर पारित किया है। पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने निर्देश दिया था कि यदि अगली सुनवाई तक राज्य सरकार की ओर से रिट कोर्ट के आदेश पर अपीलीय अदालत का कोई आदेश अथवा अनुपालन शपथ पत्र नहीं दाखिल होता तो कोर्ट संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अदालत के आदेश की अवमानना करने के आरोप तय करेगी। उक्त भर्ती परीक्षा में एक प्रश्न पर एक अंक बढ़ाते हुए नियुक्ति देने का आदेश पारित किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static