आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों का किया चैकिंग, कमी मिलने पर काटा चलान

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 04:21 PM (IST)

बिजनौर: जनपद में देर शाम एसडीएम सदर और सीओ सिटी के नेतृत्व में आबकारी टीम ने शहर में शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस ज्वाइंट चेकिंग में अवैध शराब, स्टॉक से ज्यादा रखने व ओवर रेटिंग शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने ओवर रेटिंग शराब बेच रहे दुकानदारों पर10-10 हजार रूपये का चलान भी किया।
PunjabKesari
बता दें सरकारी शराब के कारोबार से सबसे ज्यादा सरकार को राजस्व पहुंचाता है। जिसकी आड़ में कुछ दुकानदार अपने निजी फायदे के लिए दुकानों में अत्यधिक स्टॉक रखकर शराब ओवर रेटिंग बेचने का काम करते हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए बिजनौर शहर में देर शाम प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सरकारी लाइसेंस प्राप्त शराब की दुकानों पर चैकिंग की।

सीओ अमित कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया जनपद में सूचना मिली थी कि कुछ शराब की दुकानों पर ज्यदा रेटों पर शराब बेची जा रही है। इस पर आबकारी टीम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा शराब की दुकानों पर चैकिंग की गई। ओवर रेटिंग शराब व स्टॉक से ज्यादा शराब रखने वालो के खिलाफ कार्रवाई की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static