UP में सिर्फ 24 घंटे की Love Marriage! प्रमिका ने बॉयफ्रेंड के लिए छोड़े थे 5 बच्चे और पति, फिर प्रेमी को ही त्यागा, महिला ने आखिर क्यों बदला ''पाला'', पढ़ें ये  दिलचस्प खबर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 05:05 PM (IST)

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।  यहां एक पत्नी अपने पति और पांच छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर घर से प्रेमी संग भाग गई और उसके साथ शादी रचा ली। शादी को अभी 24 घंटे ही हुए थे कि पति अपने बच्चों को साथ लेकर प्रेमी के घर पहुंच गया। यहां बच्चे अपनी मां से लिपटकर रोने लगे। बच्चों को रोता देखकर महिला का दिल पसीज गया और वो अपने प्रेमी को छोड़कर पति के साथ चली गई। वहीं, प्रेमी बस हाथ मलता रह गया। 

दोनों ने मंदिर में की थी शादी 
बता दें कि पूरा मामला जिले के सरीला कस्बे का बताया जा रहा है। कस्बा निवासी हरि उम्र 27 साल गुजरात के सिलवासा में काम करता था। वहीं से वह एक महिला को अपने साथ लेकर आया था। दोनों ने रामजानकी मंदिर में शादी कर ली। इस शादी में बड़ी संख्या में लोग उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचे। सभी लोग इस शादी की चर्चा करते रहे।  प्रेमी भी इस शादी से बहुत खुश था, लेकिन उसे क्या पता था कि अगला पल ही उसकी जिंदगी में गम भर देगा। उसकी ये शादी सिर्फ 24 घंटे की ही है।

बच्चों के साथ प्रेमी के घर पहुंचा पति 
इस शादी में नया मोड तब आया, जब महिला का पति अपने पांच बच्चों के साथ प्रेमी के घर पहुंच गया। इसके बाद हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ, जो सुबह से लेकर दोपहर तक चलता रहा। बच्चे मां से लिपटकर रोने लगे। बच्चों को रोता देख मां का भी दिल पसीज गया और वह अपने पहले पति संग जाने को तैयार हो गई। प्रेमी बस हाथ मलता रह गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static