दिशा पाटनी फायरिंग केस: बरेली से मुंबई तक फैली साजिश… 1-1 लाख के इनामी शूटर नकुल और विजय दिल्ली से गिरफ्तार, बरेली में रची गई थी पूरी साजिश
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 01:30 AM (IST)

नई दिल्ली/बरेली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस ने बागपत निवासी दो शातिर शूटर नकुल सिंह और विजय तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इस हमले की साजिश बरेली में रची गई थी, जहां चारों शूटर 10 सितंबर को पहुंचे थे। सीसीटीवी फुटेज में नकुल और विजय को सुबह 6:48 बजे झुमका चौराहा पर स्प्लेंडर बाइक से देखा गया था। इसके कुछ ही समय बाद तीन शूटर नकुल, विजय और अरुण ने हिंद गेस्ट हाउस में चेक-इन किया, जो दिशा पाटनी के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। वहीं, चौथा शूटर रविंद्र प्रीत पैलेस होटल में फर्जी आईडी से ठहरा।
दो दिन में अंजाम दी गई दो फायरिंग
पहली फायरिंग: 11 सितंबर को तड़के 4:30 बजे फायरिंग की गई। उस समय दिशा पाटनी मुंबई में थीं, जबकि उनके पिता जगदीश पाटनी घर पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि अचानक उनका कुत्ता भौंकने लगा। जब वह बाहर आए तो दो युवक बाइक पर दिखे और टोकने पर फायरिंग कर दी गई। वह घर के पिलर के पीछे छिपकर बमुश्किल बच पाए।
दूसरी फायरिंग: 12 सितंबर को फिर हमला किया गया, इस बार रविंद्र ने फायरिंग की और अरुण बाइक चला रहा था। रविंद्र का चेहरा सीसीटीवी में कैद हो गया था, जिससे उसकी पहचान हुई।
एसटीएफ ने दो शूटरों को मार गिराया
इस वारदात के बाद एसटीएफ और पुलिस टीमें सतर्क हो गईं। 17 सितंबर को गाजियाबाद में हरियाणा व दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर हुई मुठभेड़ में शूटर अरुण और रविंद्र मारे गए, जबकि नकुल और विजय फरार हो गए थे। अब उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है।
गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग का कनेक्शन
जांच में सामने आया है कि यह हमला कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के इशारे पर किया गया था। जब एसटीएफ ने उनके शूटरों को एनकाउंटर में मार गिराया, तो रोहित गोदारा ने पुलिस को खुलेआम धमकी दी कि "अपने शूटरों की मौत का बदला लिया जाएगा।" अब बरेली पुलिस बी-वारंट जारी कर नकुल और विजय को रिमांड पर लेगी ताकि पूछताछ में घटना की पूरी परतें खोली जा सकें।