फेक आधार कार्ड... अतीक के गढ़ में फर्जी वोटिंग, बुर्का पहने 3 महिलाएं पहुंचीं वोट डालने

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 01:42 PM (IST)

प्रयागराज: यूपी में निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। पहले चरण में 9 मंडलों के 37 जिलों में आज मतदान हो रहा है। सभी जिलों में सुरक्षा के व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। इसी कड़ी में प्रयागराज नगर निगम की सीट पर मतदान जारी है। इसी बीच करेली इलाके में पुलिस ने बुर्का पहने तीन महिलाओं को फर्जी आधार कार्ड के साथ वोट डालते समय पकड़ लिया। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।
PunjabKesari
करेली पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद का इलाका है। निकाय चुनाव को देखते हुए प्रयागराज में कुल 13 पिंक बूथ बनाए गए हैं। इसमें पांच नगर निगम और आठ नगर पंचायत में स्थित हैं। माफिया ब्रदर्स के क्षेत्र में पुलिस और चुनाव ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों की पैनी नजर है। माफिया अतीक अहमद के इलाके चकिया, कसारी-मसारी और अन्य स्थानों पर कुल 16 संवेदनशील बूथ बनाए गए हैं, जहां सुबह से वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है।
PunjabKesari
इतना ही नहीं लगातार पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा और डीएम संजय खत्री मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसी क्रम में करेली क्षेत्र में फर्जी वोट डालने बुर्का पहनकर पहुंचीं तीन महिलाओं को पुलिस ने पकड़ लिया है। तीनों महिलाएं फर्जी आधार कार्ड पर वोट डालने के लिए पहुंची थीं, लेकिन वोट डालने में तीनों नाकाम रहीं। प्रयागराज के सीडीओ आईएस गौरव कुमार ने बताया कि तीनों महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है। सही जानकारी नहीं मिलने पर तीनों पर कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static