मऊ में नकली नोटों का हो रहा कारोबार, एक व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 04:00 PM (IST)

मऊः उत्तर प्रदेश में मऊ के रहजनियां मुहल्ले में पुलिस ने नकली नोटों का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 50 रुपए के 100 नकली नोट बरामद हुए हैं। इससे पहले भी पुलिस ने नकली नोटों का कारोबार करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

सीओ सिटी राजकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि भारतीय जाली मुद्रा के कारोबार करने वाले कुछ लोग पिछले दिनों पकड़े गए थे। इसके बाद इसके नेटवर्क से जुटे हुए लोगों के बार में जनपद पुलिस ने खंगाला है। जिसमें जनपद सहित अन्य जनपदों के कुछ लोगों का नाम उजागर हुआ है। उनकी गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम बनाई गई हैं। जिसमें क्राइम ब्रांच, स्वाट टीम, सर्विलांस टीम सहित तीन थाने की फोर्स सामिल हैं।

इस टीम द्वारा लगातार नोटों के जाली कारोबार से जुड़े लोगों को पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के छोटी रहजनियां निवासी इसराफिल नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जो इस नेटवर्क संचालन के लिए सदस्यों को प्रथम पाठ पढ़ाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static