फर्जी पैन कार्ड मामला: आजम खान की अचानक तबीयत बिगड़ी, रामपुर जेल में ही मिली नेबुलाइजर और मेडिकल सुविधा!

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 10:30 AM (IST)

Rampur News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत जेल में बिगड़ गई है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। स्थिति गंभीर होने पर जेल में ही डॉक्टर को दिखाया गया और चिकित्सकीय परामर्श पर उन्हें नेबुलाइजर उपलब्ध कराया गया है। आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को फर्जी पैन कार्ड मामले में 7-7 साल की सजा सुनाई गई थी और दोनों वर्तमान में रामपुर जिला जेल में बंद हैं।

अदालत ने दी राहत
रामपुर की विशेष सांसद/विधायक अदालत ने बुधवार को आदेश दिया कि आजम खान और उनके बेटे को रामपुर जिला जेल में ही रखा जाए। अदालत ने निर्देश दिया कि बिना पूर्व अनुमति के दोनों को किसी अन्य जेल में स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। न्यायाधीश शोभित बंसल ने कहा कि आजम के खिलाफ लंबित कई मामले रामपुर में ही सुनवाई हो रहे हैं। इसलिए दोनों को वहीं रखा जाए। साथ ही अदालत ने सुपीरियर क्लास जेल और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सर्वोत्तम मेडिकल सुविधा मुहैया कराने का आदेश दिया।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
आजम खान और उनके बेटे को अलग-अलग जन्म तिथि के दो पैन कार्ड बनवाने के मामले में सजा सुनाई गई थी। आजम ने रामपुर जेल में ही रखने की मांग की थी, जिसमें उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य और अपने खिलाफ चल रहे 100 से ज्यादा मामलों का हवाला दिया।उनके बेटे के खिलाफ लगभग 45 मामले हैं, जिनमें अधिकांश की सुनवाई रामपुर में हो रही है। इससे पहले आजम खान को सीतापुर जेल में रखा गया था जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल में रखा गया था।

अदालत का आदेश और राहत
अदालत का यह आदेश आजम खान के लिए राहत भरा माना जा रहा है। अब दोनों पिता-पुत्र को रामपुर जेल में ही रहने और पूरी चिकित्सा सुविधा मिलने की व्यवस्था सुनिश्चित हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static