व्यक्ति की मौत को लेकर परिजनों ने लगाया पुलिस पर मारपीट का आरोप, चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 08:45 AM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश शामली जिले के ईलम कस्बे में 50 वर्षीय एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। मृतक ओमबीर के परिवार के सदस्यों ने रविवार को यहां प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया था कि चार पुलिसकर्मियों द्वारा उसके घर पर छापेमारी के दौरान की गई मारपीट से उसकी मौत हुई है।

एसएचओ रजत त्यागी ने कहा कि पुलिस ने ओमबीर के परिवार की शिकायत पर चार पुलिसकर्मियों और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि इनमें से तीन पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा ने रविवार को कहा था कि व्यक्ति की मौत का कारण पता लगाने के लिये जांच का आदेश दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static