नहीं मिली एम्बुलेंस तो बाइक पर शव ले गए घरवाले! 2 घंटे तक इंतजार करते रहे परिजन, बदहाल दिखी स्वास्थ्य व्यवस्था

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 05:59 PM (IST)

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के एक सरकारी अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बदहाल दिखी हैं। यहां एक परिवार शव को एम्बुलेंस की जगह बाइक पर ले जाता नजर आया। जिसका वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग इस अस्पताल की लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कड़ी निंदा कर रहे हैं। 

जानें क्या है पूरा मामला 
दरअसल, सोशल मीडिया पर उन्नाव जिले के बांगरमऊ सीएचसी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बांगरमऊ के जगटापुर गांव निवासी 60 वर्षीय रामपाल के परिजन उनके शव को जिंदा व्यक्ति की तरह बाइक पर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। परिजनों ने अस्पताल पर आरोप लगाया है कि रामपाल की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस के लिए फोन किया, लेकिन एम्बुलेंस स्टाफ ने 2 घंटे बाद पहुंचने की बात कही। लंबा इंतजार करने के बाद भी न तो एम्बुलेंस की सुविधा मिली और न ही शव वाहन दिया गया। आखिरकार मजबूर होकर परिजनों को शव को बाइक पर ले जाना पड़ा। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो प्रशासन की स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करते हैं। 

मृतक के भाई जागेश्वर ने कहा, "हमने एम्बुलेंस के लिए फोन किया था, लेकिन 2 घंटे बाद आने की बात कही गई। इंतजार के बावजूद कोई वाहन नहीं मिला, इसलिए हमें शव को बाइक पर ही ले जाना पड़ा।"

प्रशासन ने दी ये सफाई 
वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया कि जिले में कुल 84 एम्बुलेंस सेवाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ये एम्बुलेंस एक फोन कॉल पर 5 से 8 मिनट में मरीजों तक पहुंच जाती हैं। वहीं जब उनसे बांगरमऊ सीएचसी में शव वाहन उपलब्ध न होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है।     


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static