मशहूर योग गुरु योगी सत्यम को HC से मिली बड़ी राहत, कुंभ क्षेत्र में जमीन देने का आदेश पारित

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 12:49 PM (IST)

 

प्रयागराजः मशहूर योग गुरु और क्रिया योग आश्रम के संस्थापक योगी सत्यम महाराज को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। एक याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कुंभ मेला अधिकारी को कुंभ मेला क्षेत्र में योगी सत्यम को जमीन देने का आदेश दिया है।इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मेला प्रशासन को आदेश दिया है कि 48 घंटे के अंदर क्रिया योग आश्रम व अनुसंधान संस्थान झूंसी को कुंभ मेले में जमीन व सुविधा दी जाए।

योगी सत्यम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि न्यायालय का आदेश सत्य की जीत है। अगर एफआईआर के आधार पर कुंभ मेले में सुविधा प्रदान करने की नियमावली होती तो आधा मेला खाली हो जाता।

बता दें कि योगी सत्यम पर अपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसके चलते मेला प्रशासन ने योगी सत्यम को जमीन देने से मना कर दिया था। ऐसे में योगी सत्यम महाराज ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और याचिका दाखिल की। कोर्ट ने अपना आदेश सुनाते हुए कहा कि योगी सत्यम पर अभी अपराध साबित नहीं हुआ है, इसलिए एफआईआर के आधार पर जमीन ना देना सही नहीं है। योगी सत्यम 35 सालों से योग सिखाते हैं और उनके आश्रम में देश-विदेश से लोग आकर योग की शिक्षा ग्रहण करते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static