किसानों की गेहूं खरीद का भुगतान न होना आपदा के समय धोखा: लल्लू

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 02:26 PM (IST)

लखनऊ: कोरोना संकट से तो देश वेसे ही जूझ रहा है। ऐसे में किसानों के सामने दोहरी मार आ गई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बरसात से किसानों का गेंहू क्रयक्रेंदों पर भीग रहा है। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर किसानों की गेहूं खरीद की मांंग की है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि कोरोना महामारी के इस दौर में किसानों के गेहूं की अभी तक पूरी खरीदारी नहीं हुई और खरीदारी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शर्त से किसानों को बहुत दिक्कत हो रही है। इसका सरलीकरण किया जाए, क्योंकि मोबाइल द्वारा पंजीकरण करा पाना हर किसान के लिए संभव नहीं है। किसानों की गेहूं खरीद का भुगतान नहीं हो पा रहा है। यह उनके साथ आपदा के समय में धोखा है। इस पर सरकार ध्यान देकर तुरंत भुगतान कराए।

उन्होने पत्र के माध्यम से सरकार से मांग की है कि ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से बबार्द हुए किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। इसके अलावा और दैविक आपदा से जिन लोगों की मृत्यु हो गई, उनके परिजनों को यथाशीघ्र उचित राहत व अनुदान दिया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static