फर्रुखाबाद में फिर पांव पसार रहा कोरोना: सेंट्रल जेल के 30 कैदी समेत 45 नए संक्रमित
punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 12:56 AM (IST)

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में कोरोना संक्रमण अब बेकाबू होता नजर आ रहा है। इधर, निकाय चुनावी धमाचौकड़ी भी तेज हो गई है। इसके बावजूद शहर में सार्वजनिक स्थानों व बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। लोग बिना मास्क लगाए ही घूम रहे हैं। इससे संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
जांच रिपोर्ट में सेंट्रल जेल के 30 कैदी संक्रमित निकले हैं। अब जिले में 95 एक्टिव केस हो गए हैं। दो दिन पहले एक कोरोना मरीज की मौत भी हो गयी है। लगातार कोरोना मरीजों का ग्राफ बढंने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा गया है।
बता दें कि गुरुवार की जाँच रिपोर्ट में 45 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इसमें सेंट्रल जेल के 30 कैदी शामिल हैं। इससे जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है। कोरोना संक्रमण की इस लहर के दौरान अब तक जिले में सर्वाधिक 45 लोग संक्रमित निकले हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी चिंतित हैं। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 95 केस एक्टिव हैं। सीएमओ ने मरीज मिलने की जानकरि दी है।