बारूद की ढेर पर फर्रुखाबाद: दीपावली से पहले पटाखों की खुलेआम बिक्री, प्रशासन सख्ती के बावजूद चुप

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 06:41 PM (IST)

फर्रुखाबाद (दिलीप कटियार ): दीपावली के नजदीक आते ही पटाखों की बिक्री जोरों पर है। शहर के घनी आबादी वाले इलाकों जैसे कादरी गेट और सतनपुर में व्यापारी खुलेआम आतिशबाजी का भंडारण और बिक्री कर रहे हैं। प्रशासन के आदेशों के बावजूद यह गतिविधियां जारी हैं, जिससे इलाके में भारी हादसे का खतरा बना हुआ है।

इस साल भी शहर में हाल ही में हुए कोचिंग सेंटर विस्फोट ने इलाके को दहला दिया था। धमाके की आवाज लगभग एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी, जिसमें दो लोगों की मौत और लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए थे। प्रशासन ने इसे सेप्टिक टैंक ब्लास्ट बताकर मामले से पल्ला झाड़ लिया था। 2011 में खिमसेपुर विस्फोट में छह लोगों की मौत हुई थी, जो इस क्षेत्र में पटाखों और आगजनी की लापरवाही का चेतावनी संकेत है। जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिले में कुल 17 थोक आतिशबाजी विक्रेता हैं, जिनमें 13 के पास भंडारण है। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रतिबंधित पटाखों का निर्माण करने पर जेल हो सकती है। वर्तमान में 8 विक्रेता नियमों के विरुद्ध आतिशबाजी का निर्माण कर रहे हैं।

जिला अधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट सनजय बंसल, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय और फायर ब्रिगेड के सीएफओ सुभाष कुमार ने दुकानों की जांच शुरू कर दी है। प्रत्येक तहसील में जांच टीम बनाई गई है। जांच में यह देखा जाएगा कि:

  • सभी विक्रेताओं के पास निर्धारित अग्निशमन यंत्र मौजूद हों।
  • दुकान के पास बालू और पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो।
  • सुरक्षा मानकों की अनदेखी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पटाखों की थोक बिक्री और भंडारण के नियमों की अनदेखी जिले में बड़े हादसे का कारण बन सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static