बहराइच में बड़ी वारदात, किसान के घर से 6 शव बरामद, पहचान छुपाने के लिए शव जलाने की आशंका
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 02:18 PM (IST)

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के थाना रामगांव क्षेत्र के पंचायत टेपरहा में उस समय सनसनी फैल गई जब एक मकान में आग लगने की सूचना मिली। घर अंदर से बंद है सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का कमरा बंद था दरवाजा तोड़ कर देखा गया तो कुल छह लोग और तीन गाय एक बछिया अंदर जलकर मरे मिले ।
मृतकों का नाम
1-विजय मौर्य पुत्र परमेश्वर उम्र चालीस वर्ष
2-विजय की पत्नी उम्र पैंतीस वर्ष
3-विजय की बेटी प्रियांशी उम्र आठ वर्ष
4-विजय की बेटी रियांशी उम्र सात वर्ष
5-सूरज यादव पुत्र लच्छी राम निवासी टेपराहा उम्र पंद्रह वर्ष
6-शनि वर्मा पुत्र ओमप्रकाश्वर्मा
प्राथमिक जानकारी यह मिली है की आज सुबह सात बजे विजय बगल के सूरज यादव ,शनि वर्मा और किशन को लहसुन काटने के लिए बुलाकर लाया ये लोग घर पर लहसुन काट रहे थे तभी विजय ने किशन को पेड़ की डाली काटकर लाने को कहा किशन पेड़ काटने चला गया कुछ देर बाद किशन वापस आया तो देखा की घर में आग लगी है घर अंदर से बंद है घर का दरवाजा पुलिस ने तोड़कर देखा तो अंदर ये लोग जलकर मृत अवस्था में मिले।
आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए शवों को आग के हवाले कर दिया। हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।