Fatehpur News: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से 3 लोग घायल, कानपुर मेडिकल रेफर; काली गाड़ी से फरार हुए आरोपी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 03:35 PM (IST)

Fatehpur News, (मो. यूसुफ़): उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के अंतर्गत जहानाबाद थाना कस्बे के गेस्ट हाउस में बीती रात करीब 10:30 बजे शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद फायरिंग करने वाले काली गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए। वहीं मौके पर हड़कम्प मच गया।
PunjabKesari
जहानाबाद कस्बे में हर्ष फायरिंग से तीन लोग क्रमश: बाला उम्र 40 वर्ष पुत्र धनीराम निवासी घाटमपुर कानपुर नगर, मुल्ला उमर 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय पीर मोहम्मद निवासी चिल्ली थाना जहानाबाद जनपद फतेहपुर तथा शमशाद उम्र 30 वर्ष पुत्र नसीम निवासी काजी टोला बाईपास जहानाबाद घायल हो गए। घटना के बाद मैरिज हॉल में अफरा-तफरी मच गई।
PunjabKesari
तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में भर्ती कराया गया। जहां से तीनों को हैलेट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू किया है। शादी में आए मेहमान वापस लौट गए। पुलिस हर्ष फायरिंग करने वालों की तलाश में जुटी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static