फतेहपुर की स्वास्थ्य सेवाएं हुई बदहाल! टार्च की रोशनी में चलने को मजबूर जिला अस्पताल का ओपीडी

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2024 - 06:54 PM (IST)

Fatehpur News, (मोहम्मद यूसुफ़): उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां फतेहपुर जिला अस्पताल के हाल बेहाल होते जा रहे है जहाँ का ओपीडी टार्च की रोशनी में चलाने को मजबूर है।
PunjabKesari
बता दें कि हर रोज सैकड़ों मरीज इस अस्पताल में इलाज के लिए आते हैं, लेकिन बिजली की नियमित कटौती के कारण डॉक्टरों को 3 से 4 घंटे तक टार्च की रोशनी में ही मरीजों का इलाज करना पड़ता है। बिजली जाने के बाद जिला अस्पताल में पॉवर बैकअप की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है, जिससे मरीजों और डॉक्टरों दोनों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। फतेहपुर सदर अस्पताल की इस समस्या ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की असलियत को उजागर कर दिया है।
PunjabKesari
इस स्थिति को देखते हुए मरीजों और उनके परिजनों में रोष है। वे जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान चाहते हैं, वहीं जिला अस्पताल प्रशासन की माने तो अस्पताल में 125 केवीए का जनरेटर है लेकिन वह खराब पड़ा हुआ है जिसकी वजह से दिक्कत आ रही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static