रक्षाबंधन पर बच्चों ने मांगी मिठाई, कर्ज में डूबा पिता नहीं कर पाया ख्वाहिश पूरी तो दे दी जान

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 04:35 PM (IST)

हरियावां (हरदोई)- जिले में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल रक्षाबंधन के दिन बच्चों ने पिता से मिठाई लेने की जिद की। कर्ज में डूबे पिता के पास इतने रुपये भी नहीं थे कि वह बच्चों की इतनी छोटी सी ख्वाहिश को भी पूरा कर सके। इससे दुखी होकर पिता ने घर से 200 मीटर दूर एक पेड़ में रस्सी से फंदा लगाकर कर जान दे दी।

Raksha Bandhan: Importance Of Sweets On Rakhi

रक्षाबंधन पर बच्चे पिता से मिठाई लाने की जिद कर रहे थेः पत्नी  
घटना हरियावां थाना क्षेत्र के कायमपुर गांव की है। गांव निवासी शैलेंद्र (30) के दो पुत्र राहुल, अंशुमान व पुत्री नीलम है। पत्नी सियादेवी ने बताया कि रक्षाबंधन पर बच्चे पिता से मिठाई लाने की जिद कर रहे थे, लेकिन शैलेंद्र के पास रुपये नहीं थे। शैलेंद्र को कई दिनों से काम भी नहीं मिला था। वह आर्थिक तंगी से काफी परेशान था। बच्चों की मांग पूरी न कर पाने से क्षुब्ध होकर शैलेंद्र गुरुवार की दोपहर में घर से करीब 200 मीटर खेत में खड़े नीम के पेड़ में रस्सी के फंदे से लटककर कर जान दे दी।

PunjabKesari

कई लोगों से ले रखा था कर्ज
शैलेंद्र काफी गरीब था। मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था। प्रधानपति रामकिशोर ने बताया कि बच्चे भी बीमार रहते थे। इलाज के लिए लोगों से काफी कर्ज भी ले चुका था। जिसके कारण वह परेशान रहता था। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि आत्महत्या का मामला है। मौत कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static