बेखौफ बदमाशों ने सरेआम दिया लूट की वारदात को अंजाम, घर के बाहर धूप में बैठी थी महिला
punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2022 - 11:20 AM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया। महिला अपने घर के बाहर धूप में बैठी थी और बदमाश पिस्तौल के दम पर उससे गहने लूटकर फरार हो गए। लूट की यह सारी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
धूप में बैठी महिला से बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटे गहने
जानकारी मुताबिक मामला थाना लोनी इलाके का है। जहां अंकुर विहार चौकी क्षेत्र में गोकुलधाम सोसाइटी के बाहर एक महिला धूप में बैठी हुई थी। इसी दौरान बाइक सवार 2 बदमाश मौके पर पहुंचे। जिनमें से एक बाइक से उतरकर महिला के पास जाता है और लूटपाट करने की कोशिश करने लगता है। महिला जब बदमाश की इस बात का विरोध करती है तो वह उसे पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगता है। पिस्तौल देखकर महिला डर जाती है और बदमाश गहने लूट कर मौके से फरार हो जाता है।
लूट की यह सारी घटना CCTV कैमरे में हुई कैद
आपको बता दें कि हथियारों के दम पर की गई लूट की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वारदात का पता लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और वारदात की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना से स्थानीय लोगों में डर का महौल बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।