किसान के घर में लगी भीषण आग, 3 मवेशी झुलसे, गृहस्थी का सामान जलकर खाक

punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 12:08 PM (IST)

भदोही: उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के शहर कोतवाली इलाके के रघुनाथपुर गांव में भोला पासी नामक किसान के कच्चे मकान में आग लग गई जिसमें तीन मवेशी झुलस गए तथा घर का सामान खाक हो गया।

पुलिस ने आज यहां कहा कि किसान के घर सोमवार की रात साढ़े 11 बजे आग लगी जिसमें एक बाइक, चारपाई, पशुचारा व गृहस्थी के सामान जलकर खाक हो गये। घर में बंधे तीन मवेशी भी झुलस गये। आग पर पास-पड़ोस के लोगों ने काबू पाया। ग्राम सभा के प्रधान द्वारिका यादव ने कहा कि पुलिस और फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही ग्रामीणों ने निजी संसाधानों से आग पर काबू पा लिया।

संयोग था कि अन्य घरों तक आग नहीं पहुंची। भोला पासी का इस घटना से काफी नुकसान हुआ है। आग लगने से तीन मवेशी, मोटरसाइकिल व गृहस्थी के सामान जल गये हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static