फर्जी एनकाउंटर को लेकर 12 पुलिसकर्मियों पर FIR, बीटेक स्टूडेंट को फिल्मी स्टाईल में मारी थी गोली
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 02:48 PM (IST)

Noida News: य़ूपी के नोएडा में फर्जी एनकाउंटर को लेकर 12 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज की गई है। दरअसल, नोएडा पुलिस ने दिल्ली से बीटेक स्टूडेंट सोमेश को उठाया था और जेवर क्षेत्र में लाकर 6 अगस्त 2022 को एनकाउंटर में पैर में गोली मार दी थी।
आपको बता दें कि जेवर इलाके में एक क्रिमिनल का मर्डर हुआ था। पुलिस ने छात्र सोमेश को उसी मामले में आरोपी दिखाकर उससे एक पिस्टल भी रिकवर दिखाई थी। छात्र के पिता ने कोर्ट को CCTV दिखाया, जिसमें पुलिस उसे दिल्ली से उठा रही है। कोर्ट के आदेश पर 12 पुलिसकर्मियों पर फर्जी एनकाउंटर की FIR दर्ज हुई।
वहीं, इस मामले को लेकर कदंब विहार के रहने वाले तरुण गौतम ने गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि 4 सितंबर 2022 की रात करीब 9:45 बजे उनके घर पर बिना पंजीकरण संख्या की दो गाड़िया आकर रुकीं, जिनमें सादी वर्दी में 10 -12 लोगों सवार थे। गौतम के अनुसार इन लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और जबरन घर में घुसकर तोड़फोड़ की, 22 हजार रुपये नकदी ले ली, और उनके बेटे सोमेश गौतम के बारे में पूछा।
अनजान जगह पर ले जाकर पीटा
तरुण गौतम के अनुसार जब उन्होंने बताया कि बेटा दिल्ली में कोचिंग कर रहा है तब भी विश्वास न करते हुए घर की तलाशी ली गई। उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्हें जबरन गाड़ी में डालकर अज्ञात स्थान पर ले जाया गया जहां उनकी पिटाई की गई, अगले दिन सुबह उन्हें उनके बेटे के पास दिल्ली ले जाया गया