युवक पर पांच लोगों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, गवाही वापस लेने से किया था इनकार

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 12:41 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर छपार थाना क्षेत्र के बिजोपुरा गांव में हत्या के मामले में एक मुख्य गवाह पर कथित रूप से पांच लोगों ने गोलियां बरसा दीं, जिससे उसकी मौत हो गई। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। 

हत्या मामले का मुख्य गवाह था मृतक 
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सलमान (35) के रूप में हुई है जो अपने भाई जैद की हत्या के मामले में मुख्य गवाह था। चार साल पहले मेरठ में जैद की हत्या कर दी गई थी और यह मामला मेरठ की ही एक अदालत में लंबित है। पुलिस क्षेत्राधिकारी देवव्रत बाजपेयी ने बताया कि इरफान और उसके चार साथी कालिया, मोहम्मद अली, नैमुद्दीन और फाजिल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। ये सभी मेरठ जिले के निवासी हैं। 

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है। सलमान के भाई नौशाद द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार आरोपी, सलमान पर गवाह के तौर पर अपना नाम वापस लेने का दबाव बना रहे थे, लेकिन उनके भाई ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि शनिवार को उसे बिजोपुरा गांव के जंगल में ले जाया गया, जहां उस पर गोलियां बरसा दी गईं। पुलिस ने बताया कि शव बरामद किए जाने के बाद रविवार को उसकी पहचान की गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static