दलित दूल्हे पर तानी बंदूक, घोड़ी से उतारा, दादा का फोड़ दिया सिर ; SC-ST एक्ट के तहत FIR दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 06:32 PM (IST)

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में कुछ लोगों द्वारा एक दलित व्यक्ति पर उसकी बारात में हमला करने और जाति आधारित टिप्पणी करने की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार विशाल की बारात छह मार्च को अजीजपुर गांव आई थी।

इस दौरान, कार में सवार तीन से चार लोगों ने बारात में शामिल लोगों से गाली-गलौज शुरू कर दी और रास्ता मांगने लगे। विशाल के पिता मुकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि डॉ. बी.आर. आंबेडकर और गौतम बुद्ध की तस्वीरें देखने पर वे कथित तौर पर आक्रामक हो गए और तस्वीरों के शीशे तोड़ दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने विशाल के सिर पर बंदूक की बट से वार कर हमला कर दिया। उन्होंने जाति-आधारित अपशब्द कहे और शादी रोकने की धमकी दी। 

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) देवेश ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी 10 मार्च को दी गई। शिकायत के आधार पर विष्णु शर्मा और उनके बेटे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता ने बाद में पुलिस से संपर्क किया इस वजह से प्राथमिकी दर्ज करने में देरी हुई। उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है। हालांकि, मुकेश कुमार ने दावा किया कि उन्होंने सात मार्च को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन मामला 10 मार्च को दर्ज किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static