जहरीली शराब माफिया विपिन चौधरी और ऋषि समेत 13 पर FIR दर्ज, अवैध संपत्ति पर पुलिस की नजर

punjabkesari.in Friday, Jun 04, 2021 - 03:17 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब से मौत मामले में पुलिस लगातार कर्रवाई कर रही है।  शराब माफिया विपिन चौधरी और ऋषि समेत अब तक 13 से अधिक लोगों पर FIRदर्ज करा दिया है। डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस की नजर अब इनकी अवैध संपत्ति पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने बताया जनपद में पुनः इस प्रकार की घटना ना हो इसलिए माफियाओं पर लगातार कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया शराब माफिया का बेटा 50 हजार का इनामी ऋषि अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है पुलिस की कई टीमें लगा दी गई।

डीआईजी दीपक कुमार ने बताया इस मामले में क्राइम बंच टीम भी लगा दी गई। शराब कांड में दो सीओ तीन थानाध्यक्ष दो चौकी इंचार्ज और आधा दर्जन सिपाहियों पर निलंबन की कार्रवाई की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में किसी विभाग के कर्मचारियों की शराब माफियाओं के साथ गठजोड़ पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया जा भी अपराधी बचे हुए है उन्हे भी सलाखों के पीछे भेज कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static