Accident News: पहले कार को मारी टक्कर, फिर चालक को बोनट पर लटकाकर सड़क पर घुमाया

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 04:23 PM (IST)

नोएडा:  बुधवार रात तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक कार को टक्कर मारने और फिर विरोध करने पर कार चालक को अपने वाहन के बोनट पर लटकाकर सड़क पर घुमाने एवं उसकी पिटाई करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि प्रवेश कश्यप नाम के व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह बुधवार रात करीब 10 बजे अपनी कार से चार मूर्ति जा रहा था, तभी डी एस चौराहे के पास पीछे से आ रही एक कार ने उसकी कार को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि पीछे से टक्कर मारने वाली कार को अर्जुन यादव नाम का व्यक्ति चला रहा था। शिकायत के अनुसार, कार को पीछे से टक्कर मारने के बाद आरोपी ने कश्यप से अपशब्द कहे और उसे बोनट पर जबरन बैठाकर काफी दूर तक ले गया।

कुमार ने बताया कि दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपी ने कश्यप के साथ मारपीट भी की। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static