BOSS से प्रेम-प्रसंग पड़ा महंगाः पत्नी ने भाई से कराई महिला की हत्या, शव नदीं में फेंका

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 09:38 AM (IST)

गाजियाबाद: रियल एस्टेट कारोबारी का अपनी ही. महिला कर्मचारी से प्रेम प्रसंग उसकी पत्नी को पसंद नहीं आया। उसने अपने भाई के साथ मिलकर महिला कर्मचारी को मरवा डाला। पहले गोली मारी गई, बाद में उसे ओवरब्रिज से धक्का दे दिया गया। हत्या को तीन अगस्त को अंजाम दिया गया था। खुलासा रविवार को हुआ।

PunjabKesari

हत्या में शामिल पांचों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुरादनगर पुलिस ने सुराना गांव के हिंडन नदी पुल के पास एक महिला की हत्या के मामले में पति-पत्नी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीन अगस्त को हिंडन नदी पुल के पास एक महिला का शव मिला था जिसे गोलियां मारी गई थीं। महिला की पहचान रागिनी ( 22 ) के रूप में हुई थी। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने रविवार को बताया कि हत्या में शामिल पांचों आरोपियों को मुरादनगर की गंग नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी पहचान अमित जाटव, करण, अंकुर, बंटी और उसकी पत्नी राखी के रूप में हुई है।

PunjabKesari

मुख्य आरोपी अमित ने बताया कैसे की हत्या
पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी अमित ने पुलिस को बताया कि रागिनी उसके जीजा बंटी के साथ काम करती थी, बंटी रियल एस्टेट कारोबारी है। उन्होंने बताया कि बंटी और रागिनी के बीच प्रेम संबंध थे। यह बात बंटी की पत्नी राखी को पता चली तो उसने रागिनी से छुटकारा पाने के लिए अपने भाई अमित जाटव से मदद मांगी। पुलिस के अनुसार बंटी भी रागिनी से कथित तौर पर छुटकारा पाना चाहता था क्योंकि वह उससे पैसे मांगने लगी थी। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने दो अगस्त की रात को रागिनी को एक कार में घटनास्थल पर ले जाकर दो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को पुल के नीचे फेंक दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static