अखिलेश के बंगले में तोड़फोड़ की जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेटी का गठन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 10:18 AM (IST)

लखनऊः सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा खाली किए गए सरकारी बंगले में तोड़फोड़ व नुकसान की जांच के लिए लोक निर्माण विभाग ने 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी जांच में निजी इंजीनियरों की मदद भी ले सकती है। 

बता दें कि, राज्य संपत्ति विभाग ने सरकारी आवास में बैडमिंटन कोर्ट, साइकिल ट्रैक, जिम समेत कई स्थानों पर तोड़फोड़ की जांच के लिए पीडब्ल्यूडी से सहयोग मांगा था, जिसके बाद जांच कमेटी गठित की गई। चीफ इंजीनियर भवन की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कमेटी बंगले की जांच करेगी। इसमें निर्माण निगम के एमडी, चीफ आर्किटेक्ट और भवन एवं इलेक्ट्रिकल के एक-एक इंजीनियर को शामिल किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static