Hapur में आई फ्लू का कहर ! अस्पताल की ओपीडी में 50 प्रतिशत आंख की समस्या के मरीज, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 04:25 PM (IST)

Hapur News, (सुनील गिरि): उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में आई फ्लू के कारण अस्पतालों में मरीजों की भारी संख्या पहुंच रही है। अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन आने वाले मरीजों में से 50% मरीज आंखों की समस्याओं के आ रहे हैं जिनमें अमूमन आई फ्लू की समस्या देखी जा रही है।
PunjabKesari
स्वास्थ्य विभाग इस समस्या को लेकर चला रहा है जागरूकता अभियान
बता दें कि आई फ्लू की समस्या में सबसे पहले मरीज की आंखों में हल्का सा दर्द होना शुरू होता है उसके बाद मरीज की आंख सुर्ख लाल हो जाती है और कभी-कभी आंखों में सूजन भी आ जाती है जिससे मरीज काफी परेशान हो जाता है।  वहीं स्वास्थ्य विभाग भी इस समस्या को लेकर जागरूकता अभियान चला रहा है साथ ही सभी से अपील की जा रही है कि आई फ्लू कभी भी किसी की आंखों को देख कर नहीं फैलता है बल्कि किसी ऐसे मरीज से अगर किसी प्रकार का संपर्क किया जाए तो इसके फैलने का खतरा बढ़ जाता है। अमूमन लोग जिनको आई फ्लू हुआ है वह अपनी आंखों को बार-बार छूते रहते हैं और वह अगर किसी स्वस्थ व्यक्ति से हाथ भी मिला ले तो यह उस हाथ मिलाने वाले व्यक्ति में भी जा सकता है। इसके साथ आई फ्लू का वायरस हवा में भी घूमता रहता है अगर ये वायरस किसी स्वस्थ व्यक्ति की आंखों को छू ले तो वो भी आई फ्लू का शिकार हो सकता है।
PunjabKesari
जानें लक्षण और बचाव के उपाय
वहीं सीएचसी प्रभारी हापुड ने बताया कि आई फ्लू को लेकर सुपरवाइजर से सर्वे कराया जा रहा है। साथ ही आशाओं को भी इसके लिए ट्रेनिंग देकर उनके-उनके क्षेत्र में भेज कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। आई फ्लू होने का मुख्य कारण देखा जाता है जिस तरह से बरसात हो रही है और उसके बाद अचानक तेज धूप निकल आती है जिससे आंखों में सूखापन आ जाता है और आंखे खुजलाने लगती हैं, आंखों को खुजलाने के बाद आंखों में लाली आ जाती है यह ही एक मुख्य कारण है आई फ्लू होने का। इसके लिए अस्पताल में आने वाले मरीजों को इसके लिए दवाई भी दी जा रही है साथ ही उनको किस तरह से इससे जल्द निजात पानी है वह नियम भी बताए जा रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static