अखिलेश यादव के करीबी फ्रैंक हुज़ूर से आज खाली कराया जाएगा सरकारी आवास

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2019 - 11:45 AM (IST)

लखनऊः अखिलेश यादव के बेहद करीबी फ्रैंक हुज़ूर को आज सरकारी आवास से बाहर निकाला जाएगा। राज्य सम्पत्ति विभाग पुलिस की मदद से कार्रवाई करेगा। सीओ कैंट के सुपरविजन में आवास खाली कराने की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि फ्रैंक हुज़ूर अनाधिकृत रूप से सरकारी बंगले में रह रहे हैं।
PunjabKesari
बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव समेत सभी ने सरकारी आवास खाली कर दिया, लेकिन फ्रैंक हुज़ूर राज्य सम्पत्ति विभाग के आदेश के बावजूद B5 दिलकुशा आवास महीनों से खाली नहीं कर रहे।
PunjabKesari
शासन ने यह बंगला बाल आयोग की सदस्य प्रीति वर्मा को आवंटित किया है। फ्रैंक हुज़ूर यादव की हठधर्मिता की वजह से प्रीति वर्मा को अबतक आवास नहीं मिल पाया है।  सूत्रों के अनुसार राज्य सम्पत्ति विभाग के कुछ अधिकारी भी फ्रैंक हुज़ूर पर मेहरबान हैं। बताया जा रहा है कि फ्रैंक हुज़ूर 38 बिल्लियों के साथ सरकारी आवास पर कब्ज़ा किए हुए हैं।38 बिल्लियों के रजिस्ट्रेशन को लेकर नगर निगम इसकी जांच करेगा। वन विभाग ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static