JDU उपाध्यक्ष और उनकी पत्नी समेत 4 लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, मामले की जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 03:54 PM (IST)

Ballia News: जनता दल यूनाइटेड (JDU) की उत्तर प्रदेश इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवलेश सिंह, उनकी पत्नी और 2 बेटियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि यह मुकदमा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत के आदेश पर दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जानें क्या है मामला?
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि शिवानंद सिंह की तहरीर पर फेफना थाने में JDU की उत्तर प्रदेश इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवलेश सिंह, उनकी पत्नी नीलम सिंह और दो बेटों शशांक शेखर सिंह तथा अनुराग सिंह के विरुद्ध गत 26 सितम्बर को धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। शिवानंद सिंह अवलेश सिंह के बड़े भाई हैं। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि शिवानंद सिंह ने अपनी तहरीर में उल्लेख किया है कि वह 3 भाई हैं और सभी भाइयों की सहमति से एक अप्रैल 2000 को 'मेसर्स अवलेश कुमार सिंह' नामक एक फर्म बनाई गई थी। तहरीर के अनुसार, इसमें अवलेश की 30 प्रतिशत, शिवानंद की 40 फीसद और अरविंद कुमार सिंह की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अवलेश सिंह ने साझीदारों को बताए बगैर और पूर्व में गठित फर्म को भंग किए बिना एक अप्रैल 2007 को अपनी एक अलग फर्म बना ली और नियम-शर्तों का उल्लंघन कर धोखे से फर्म में अपनी पत्नी और दो बेटों के नाम शामिल कर लिए। इतना ही नहीं पूर्व में बनाई गई कम्पनी के दस्तावेजों में धोखे से कुछ बिंदु और बढ़ा दिए।

ये भी पढ़ें...
- डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की Facebook ID हैक, अश्लील पोस्ट से मचा हड़कंप
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- 'सपा 20 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देगी'


सभी आरोप मनगढ़ंत हैं- अवलेश सिंह
शिवानंद के मुताबिक, उन्होंने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद उन्हें अदालत की शरण लेनी पड़ी। अवलेश सिंह का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप मनगढ़ंत हैं और राजनीतिक विरोधियों की साजिश के तहत यह मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि फर्म को लेकर उनके भाई शिवानंद सिंह से उनका लिखित में बंटवारा हो चुका है। उन्होंने कहा कि उनके पास सारे साक्ष्य और अभिलेख मौजूद हैं। समय आने पर उन पर लगाए गए सभी आरोप फर्जी साबित हो जाएगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static