मदरसा प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, फर्जी हस्ताक्षर बना कर अनुदान के लिए शासन को भेजी थी फाइल

punjabkesari.in Thursday, Jun 02, 2022 - 07:36 PM (IST)

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश  के प्रतापगढ़ जिले की थाना नगर कोतवाली पुलिस ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की तहरीर पर बुधवार देर शाम एक मदरसा प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

पुलिस उपाधीक्षक (नगर) अभय पांडेय ने बताया कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एसएन तिवारी का आरोप है कि विकास खंड शिवगढ़ स्थित मदरसा दारुल उलूम कायदे मिल्लत के प्रबंधक तहसीन रजा ने उनका फर्जी हस्ताक्षर बना कर अनुदान के लिए फ़ाइल शासन को भेजी थी। पांडेय ने बताया कि शासन से फ़ाइल वापस आने पर उक्त धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मदरसा प्रबंधक तहसीन रजा के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static