Crime News: होटल में बुलाकर दूसरे समुदाय की सहेली ने दोस्तों से कराया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर मंगेतर को भेजा

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 10:48 AM (IST)

बरेली: दूसरे समुदाय की सहेली को उधार रुपये देना युवती को बहुत महंगा पड़ गया। दरअसल उधार लिए रुपये देने के बहाने दूसरे समुदाय की लड़की ने सहेली को होटल में बुलाया और उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दिया। इसके बाद मित्रों से दुष्कर्म कराकर वीडियो बना ली और पांच लाख रुपये की मांग की। रुपये न मिलने पर वीडियो और फोटो मंगेतर को भेज दिए। शिकायत पर बारादरी पुलिस ने आरोपी लड़की और उसके दो पुरुष साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।

PunjabKesari

उधार लिए रुपये देने के बहाने होलट में बुलाया
प्रेमनगर में रहने वाली युवती ने बताया कि किला के हुसैन बाग निवासी सहेली ने एक महीने पहले उससे 30 हजार रुपये उधार लिए थे। उसने 1 सितंबर को सहली से रुपये वापस मांगे तो 2 सितंबर को डीडीपुरम स्थित एक कैफे पर सहेली ने उसे बुलाया। वहां दो लड़के पहले से मौजूद थे। शाम छह बजे सहेली ने पीड़िता को रुपये देने के बहाने सेटेलाइट बस अड्डे के पास स्थित एक होटल में ले गई।

PunjabKesari

नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर साथियों से कराया दुष्कर्म
पीड़िता ने बताया कि होटल में सहेली ने उसे नशीली दवा पड़ी हुई कोल्ड ड्रिंक पिला दी। इसी दौरान उसके साथी लड़के उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगे और दुष्कर्म किया और वीडियो और फोटो बना लिए। विरोध करने पर सहेली व उसके साथियों ने कहा कि तुझे प्रतिबंधित पशु का मांस खिलाकर तेरा धर्म भ्रष्ट कर दिया है और तू मेरे धर्म की हो गई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सहेली और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सहेली को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static