इंस्टाग्राम पर दोस्ती और फिर प्यार, बहला-फुसलाकर मिलने बुलाया... शटर में किया बलात्कार, अर्धनग्न हालत में युवती का वीडियो वायरल; UP में शर्मनाक वारदात
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 06:40 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां के एक मुस्लिम युवक को इंस्टाग्राम के माध्यम से थाना विजयगढ़ क्षेत्र निवासी हिंदू युवती से प्यार हो गया। धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ा, तो लड़की विजयगढ़ से लड़के से मिलने थाना इगलास कस्बे आ गई। इस दौरान लड़के ने उसे अपनी दुकान के अंदर बुला लिया और दुकान का शटर बंद कर दिया। जब किसी अन्य युवक ने दुकान का शटर खोला, तो लड़की आपत्तिजनक स्थिति में मिली। जिसका युवक ने वीडियो बना लिया।
लड़की ने लड़के पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
लड़के और लड़की की आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद लड़की ने इगलास कस्बा निवासी लड़के पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती ने थाने में तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अलीगढ़
— HBN NEWS (@HbnNewsOfficial) July 26, 2025
इगलास कस्बे की एक दुकान में संदिग्ध हालत में पकड़े युवक युवती.
इगलास कोतवाली क्षेत्र के गाँव व्योहीं का रहने वाला है युवक.
युवक मुस्लिम समाज व लड़की हिन्दू समाज की बताई जा रही है.
इगलास कोतवाली पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी.@aligarhpolice @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/1UilwXsFf9
तफ्सील से जानें पूरा मामला
पूरा मामला कोतवाली इगलास क्षेत्र से सामने आया है। यहां राजू बैंड वाले की बंद दुकान के अंदर एक मुस्लिम लड़का और एक हिंदू लड़की आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग राजू बैंड वाले की दुकान पर पहुंचकर दुकान का शटर उठाते हैं, तो दुकान के अंदर मुस्लिम लड़का प्लास्टिक की बोतल से पानी पीते हुए नजर आता है और हिंदू लड़की अर्धनग्न हालत में दिखती है। स्थानीय लोगों को वीडियो बनाते हुए देख लड़की घूमते हुए अपने कपड़े पहनने लगती है।
वीडियो वायरल न करने के लिए वसूले 3 हजार
बता दें कि वीडियो वायरल न करने के लिए आरोपी युवक से किसी ने 3 हजार रूपये भी वसूले थे और वादा किया था कि उसकी वीडियो वायरल नहीं की जाएगी। फिर भी 26 जुलाई 2025 को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
मामले की जांच जारी
वहीं इस पूरी घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी इगलास महेश कुमार ने बताया कि 26 जुलाई को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया। जिसमें एक लड़का और एक लड़की दुकान के अंदर आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं। इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।