बाराबंकी में टिकट वितरण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष, एक ने आत्महत्या करने का किया प्रयास

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 01:19 PM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में निकाय चुनाव में टिकट वितरण पर धांधली का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस बीच एक कार्यकर्ता ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। निकाय चुनाव को लेकर रविवार देर शाम भाजपा कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल था।

ये भी पढ़ें...
- आशियाना बनाने का सपना हुआ महंगा! 10 फीसदी तक महंगी हुई संपत्ति, फ्लैट की चाह रखने वालों को राहत
Asad Encounter: अब असद और गुलाम के एनकाउंटर की होगी जांच, दो सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित

जिला कमेटी पर पैसे लेकर टिकट बेचने का लगा आरोप
नगर पालिका नवाबगंज में टिकट घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं के बीच निराशा देखी गई। इस बीच मोहल्ला मगदूमपुर के भाजपा कार्यकर्ता तरुण नामक एक युवक ने ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन, स्थानीय लोगों के प्रयास से उसे बचा लिया गया। तरुण ने आरोप लगाया कि जिला कमेटी ने पैसे लेकर टिकट बेच दिया है। इसी प्रकार रसूलपुर वार्ड से लगातार 3 बार भाजपा के टिकट पर विजयी रहे गोविंदा का टिकट काट दिया गया। कई अन्य वार्ड के कार्यकर्ता भी पार्टी कमेटी से नाराज हैं।      

ये भी पढ़ें...
UP निकाय चुनाव से पहले BJP ने लांच किया कैंपेन सॉन्ग...'गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए'...
ओपी राजभर का बड़ा बयान, कहा- जिस दिन सरकार तहसीलों से जाति प्रमाण पत्र बनाना बंद कर देगी, उसी दिन खत्म हो जाएगी जातिवाद


हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कराया मामला शांत
घटना के समय कार्यालय में सांसद उपेन्द्र रावत व जिला प्रभारी समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने उसे ज्वलनशील डालते देख दौड़कर पकड़ लिया। हंगामे के बीच भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक कुसमेश ने कार्यकर्ता को समझाया बुझाया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। कुछ देर बाद मामला शांत हो सका। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static