गाजियाबादः DCM फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटी दमकल की 30 गाड़ियां

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 09:30 AM (IST)

गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित मशहूर कपड़ा फैक्ट्री डीसीएम फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग इतनी भयावह है कि दमकल 30 गाड़ियां उसे बुझाने के लिए स्थल पर पहुंच गई हैं। वहीं आग की वजह से आसमान में काले धुएं का अंबार बन गया है।
PunjabKesari
बता दें कि फैक्ट्री गाजियाबाद जिले के थाना मसूरी इलाके के डासना स्थित  है। फैक्ट्री में आग से किसी तरह की जानहानि की खबर नहीं है। वहीं लाखों का माल जलकर खाक हो गया है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं।

घटना स्थल पर पहुंचे फायर ऑफिसर सुनील कुमार ने बताया कि "हमें सुबह 9.30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी कि डीसीएम फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई है जो बंद है। यह भवन बहुत पुराना है। फायर टेंडर की 30 गाड़ियां यहां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static