गाजियाबाद : बेटे के साथ मिलकर मां ने 19 वर्षीय बेटी की गला दबाकर की हत्या... दोस्त से बोली प्लीज मुझे बचा लो

punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2022 - 04:54 PM (IST)

गाजियाबाद (संजय मित्तल) : जिले से गुरुवार को ऑनर किलिंग को एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि कैसे कोई मां और भाई ने अपनी ही बहन को सिर्फ इसलीए मार दिया क्योंकि उसने दूसरे जाति के लड़के से प्यार कर लिया और उससे शादी करना चाहती थी। ये मामला गाजियाबाद के घंटाघर कोतवाली क्षेत्र के कैला भट्टा की रहने वाली गुलफशा की है। जो बुधवार की रात अपने दोस्त से गुहार लगा रही थी कि उसे बचा लो नहीं तो उसकी मां और उसका भाई उसे मार देंगे। युवती के दोस्त ने अपनी कॉल की ऑडियो रिकॉर्डिंग पुलिस को सबूत के तौर पर पेश की है। वहीं पुलिस का कहना है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जो भी दोषी होगा उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

दूसरे जाती के लड़के से प्यार करती थी गुलफशा
आपको बता दे कि गाजियाबाद के घंटाघर कोतवाली क्षेत्र के कैला भट्टा मैं रहने वाली 19 वर्षीय गुलफशा अपने ही समुदाय के लड़के से प्यार करती थी और शादी करना चाहती थी। लेकिन लड़के की दूसरी बिरादरी होने के कारण गुलफशा के परिवार वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। इसलिए उन्होंने अपनी बेटी की हत्या कर दी।

PunjabKesari

दोस्त के कॉल से खुला राज

बुधवार की रात गुलफशा ने अपने दोस्त समीर को आखिरी कॉल किया। उसने कहा समीर प्लीज मुझे बचा लो। मेरे घर वाले मुझे मार देंगे। समीर ने ये सारा कॉल रिकॉर्ड कर लिया और उसे समझाने लगा कि किसी के घर वाले ऐसा नहीं करते। हालांकि आज जब समीर गुलफशा के घर देखा गया तो गुलफशा के परिवार वालों ने उसकी नेचुरल डेथ का नाम देकर जल्द ही दफीना करने की तेजी दिखाई। हालांकि गुलफशा के फ्रेंड समीर ने कोतवाली में परिवार के खिलाफ तहरीर दे दी।

PunjabKesari

मामले की बारीकी से की जाएगी जांच

ऑनर किलिंग की खबर मिलने पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने शव को दफन करने से पहले ही अपनी कस्टडी में ले लिया। शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस मामले में एसपी सिटी गाजियाबाद निपुण अग्रवाल का कहना है कि मामले की जांच बारीकी से की जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Related News

static