Ghaziabad News: लोनी इलाके की एक इमारत में लगी भीषण आग, 2 महिलाओं की दम घुटने से दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 11:30 AM (IST)

(संजय मित्तल)Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में सोमवार को सुबह एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई। हादसे में दो महिलाओं के जान गंवाने की आशंका है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ) राहुल पाल ने बताया कि गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में लाल बाग कॉलोनी में सुबह करीब 6 बजकर 52 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। इमारत में ‘टेंट हाउस' और ‘कैटरिंग सर्विस' की दुकान थी। उन्होंने कहा कि हादसे में झुलसी महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया और उनकी संभवत: मौत हो गई है। अधिकारी ने बताया कि उनके अलावा वहां इमारत में 8 अन्य लोग मौजूद थे, जिन्हें बचा लिया गया। 

ये भी पढ़ें:

Varanasi News: 1.40 करोड़ रुपए की डकैती मामले में बड़ी कार्रवाई, इंस्पेक्टर सहित 7 पुलिसकर्मी नौकरी से बर्खास्त

Farrukhabad News: यूपी के इस जिले में हो रही सेब, बादाम, अंजीर और नारियल की खेती

PunjabKesari

आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा
पाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों के दल के साथ ट्रोनिका सिटी से दो दमकल वाहनों को और साहिबाबाद से एक दमकल वाहन को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि इमारत के भूतल में भीषण आग लग गई जहां ‘टेंट हाउस' (तंबू) का सामान रखा था। अधिकारी ने कहा कि इमारत की ऊपरी मंजिल पर 8 लोग फंस गए थे। दमकल कर्मियों ने इमारत की दीवार तोड़कर बाहर से सीढ़ी लगाई और उन्हें बचाया। इमारत की तलाशी लेने पर प्रथम तल पर एक महिला घायल मिली और दूसरी मंजिल पर एक अन्य महिला मिली। दोनों को अस्पताल ले जाया गया और दोनों की संभवत: मौत हो गई है। पाल ने बताया कि संदेह है कि आग शॉर्ट-सर्किट होने की वजह से लगी। हादसे के समय भूतल पर कोई मौजूद नहीं था। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के दौरान लोहे का एक दरवाजा गिरने से एक दमकल कर्मी घायल हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static