करवा चौथ की मेहंदी पर बरसी लात-घूंसे की मार! हेडलाइट के झगड़े ने बाजार को बना दिया अखाड़ा, महिला-पति और बेटा घायल
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 07:48 AM (IST)

Ghaziabad News: करवा चौथ के मौके पर गाजियाबाद के बाजारों में जहां रौनक और चहल-पहल थी, वहीं एक छोटी सी बात ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। यह मामला कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के घंटाघर चौपला मंदिर के पास का है, जहां मेहंदी लगवाने आई एक महिला के साथ उसके परिवार को मारपीट का सामना करना पड़ा।
क्या हुआ था?
घटना बीती शाम की है, जब एक महिला अपने पति और बेटे के साथ बाजार में मेहंदी लगवा रही थी। तभी एक युवक वहां बाइक लेकर पहुंचा और उसकी बाइक की हेडलाइट सीधे महिला के चेहरे पर पड़ रही थी। महिला ने युवक से हेडलाइट बंद करने को कहा, लेकिन युवक ने बात को नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद महिला के पति ने खुद जाकर बाइक की लाइट बंद कर दी।
फिर क्या हुआ?
इस छोटी सी बात पर युवक नाराज होकर वहां से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद अपने दो साथियों के साथ वापस लौटा। आते ही तीनों युवकों ने महिला के पति और बेटे पर हमला कर दिया। जब महिला ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उसे भी चोटें आईं। देखते ही देखते बाजार में भगदड़ मच गई और लोगों में अफरातफरी फैल गई।
वीडियो हुआ वायरल
इस मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हमले के दौरान की भागदौड़ और हंगामे के दृश्य साफ देखे जा सकते हैं।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, वायरल वीडियो की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। फिलहाल एक युवक को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
त्योहार की खुशी में खलल
करवा चौथ जैसे खास मौके पर बाजार में हुई इस घटना ने लोगों की खुशी में खलल डाल दिया। इस मामूली विवाद ने देखते ही देखते मारपीट और हंगामे का रूप ले लिया, जिससे बाजार का माहौल बिगड़ गया और लोग दहशत में आ गए।