अजब-गजब: उधार लेकर प्रेमिका पर खर्च किए, फिर प्रधान पति ने रची खुद के किडनैपिंग की साजिश; पुलिस ने देहरादून से किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 11:10 PM (IST)

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें ग्राम प्रधान पति यतीश सिंह ने अपनी ही अगवाई रच कर खुद को “किडनैप” कराना चाहा। मामला तब खुला, जब पुलिस ने उसे देहरादून से गिरफ्तार कर लिया और जांच में पता चला कि उसने लाखों रुपए उधार लेकर अपनी प्रेमिका पर खर्च कर दिए थे।

घटना की पृष्ठभूमि
हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के बीड़ी जोर ग्रामसभा के प्रधान पति यतीश सिंह अचानक लापता हो गए। परिवार ने किडनैप की आशंका जताई। उनकी कार इलाके में खड़ी मिली और मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस करने पर पुलिस को मेढूं गांव की ओर संकेत मिला। आखिरी कॉल उन्होंने बहनोई को की थी, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी हत्या हो सकती है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने विभिन्न टीमों को तुरंत काम पर लगाया। उच्च अधिकारियों ने कॉल डिटेल्स और सर्विलांस फुटेज की मदद से खोजबीन की और उसे देहरादून से बरामद किया।

पूछताछ में खुला राज
पूछताछ में यतीश ने स्वीकार किया कि उसने वीरेश सिंह उर्फ टिल्लू से उधार लिये हुए लाखों रुपए प्रेमिका पर खर्च कर दिए। जब उधार लिया गया पैसा वापस मांगने लगे और दबाव बढ़ने लगा, तो उसने भागने की बजाय एक सनकी योजना रची,  खुद को अगवा कराना। ऐसा कर वह उधारदाता को गलत स्थिति में फंसाना चाहता था। उसने पुलिस को भ्रामक जानकारी दी और अपनी गुमशुदगी की पटकथा खुद लिखी लेकिन कॉल डिटेल्स और रूट ट्रेसिंग ने उसकी साजिश बेनकाब कर दी।

 कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी यतीश सिंह को गिरफ्तार कर लिया और झूठे किडनैपिंग, धोखाधड़ी व अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। प्रकरण में यह सिखने योग्य है कि जितनी तेज साजिश रची जा सकती है, उतनी ही तेज़ी से आधुनिक पुलिस सिस्टम इसे बेनकाब कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static