महामंडलेश्वर और उसके पति ने रची हत्या की साजिश, फजल और आसिफ को दी सुपारी! बिजनेसमैन अभिषेक गुप्ता हत्याकांड में बड़ा खुलासा, जानें मर्डर की वजह

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 11:10 AM (IST)

अलीगढ़ : यूपी की अलीगढ़ पुलिस ने गोली मारकर कारोबारी अभिषेक गुप्ता की हत्या किए जाने के मामले में एक शूटर को बुधवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शूटर की पहचान मोहम्मद फजल के रूप में हुई है और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने कहा, ‘‘फजल ने खुलासा किया कि उसने सुपारी लेकर यह हत्या की थी। उसे और उसके साथी आसिफ को पूजा शकुन पांडेय और उनके पति अशोक पांडेय ने इस हत्या की सुपारी दी थी।'' 

उसने बताया कि मृतक के पिता ने हत्या की रात इन्हीं षड्यंत्रकारियों के नाम लिए थे। अभिषेक गुप्ता का खैर इलाके में एक शोरूम था। 26 सितंबर को जब अभिषेक गुप्ता अपने पिता और रिश्ते के भाई के साथ खैर से सिकंदरा राव जाने के लिए बस में चढ़ रहे थे तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के अगले दिन पुलिस ने पूजा शकुन पांडेय के पति अशोक पांडेय को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था और 28 सितंबर को उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static